FeaturedJamshedpur

पारडीह चौक के समीप चेकिंग के दौरान सड़क पर गिरा बाइक चालक, पीछे से आ रही ट्रक ने चपेट में लिया, स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम।


जमशेदपुर. मानगो थाना क्षेत्र के पारडीह चौक के समीप पुलिस द्वारा जांच अभियान से बचने के दौरान स्थानीय निवासी सुशील कुमार सड़क पर गिर गया. पीछे से आ रही एक ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. बाइक ट्रक के नीचे आ गई. इधर घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. इधर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया. लोगों ने सुशील को इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है. सुशील का दाहिना पैर पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया है. इधर घटना की सूचना पाकर ट्रैफिक डीएसपी प्रभारी कमल किशोर और मानगो थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों को समझाने का प्रयास करने लगी. स्थानीय लोगों कि मांग है कि पुलिस जांच के नाम पर लोगों को परेशान करती है. आज यह घटना पुलिस के कारण ही हुई है. स्थानीय लोगों ने घायल की इलाज की मांग की है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुशील इलेक्ट्रिशन का काम करता है. वह बाइक से घर जा रहा था. चौक के पास पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया. बचने के लिए वह वापस भागने लगा इसी बीच वह सड़क पर गिर गया. पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. घटना के चार घंटे बाद 1 बजे जाम खुला. फिलहाल पुलिस जाम हो हटाने में व्यस्त है.

Related Articles

Back to top button