पानी का कनेक्शन लें, हक से पानी मांगें
मानगो नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, पेयजल सप्लाई लाइन से 143 मोटर पंप जब्त
जमशेदपुर। नगर निगम एवम आसपास के क्षेत्र में भीषण गर्मी के कारण पानी की समस्या बनी हुई है। पिछले दिनों उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव द्वारा आपातकालीन मीटिंग बुलाई गयी थी जिसमें यह बात सामने आई कि लोगों द्वारा पानी सप्लाई के दौरान मोटर से पानी खींचा जाता है जिससे low lying area के घरों में पानी का सप्लाई भरपूर नहीं हो पाता। बहुत सारे लोगों के पास अभी भी पानी का कनेक्शन नहीं है। इस स्थिति से निपटने के लिए धावा दल के द्वारा सघन छापेमारी की गई जिसमें 143 मोटर सीज किये गए ताकि बस्ती, low lying area या जिनके घरों में मोटर नहीं है उन्हें समान तरह से पानी मिल सके। लोगों को पानी की समस्या नहीं हो इसके लिए उपायुक्त के आदेशानुसार नगर निगम क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों में 17-25 मई तक पानी कनेक्शन के लिए विशेष कैम्प भी लगाया गया। जिला प्रशासन द्वारा गर्मी को लेकर टैंकर से भी पानी सप्लाई किया जा रहा ताकि लोगों को इस भीषण गर्मी में पानी के लिए हाहाकार नहीं करना पड़े।