FeaturedJamshedpur
पांचवे तले के अवैध निर्माण को तोड़े मकान मालिक : कृष्ण कुमार
जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्रान्तर्गत होल्डिंग संख्या 0 कोक डिपोट वाटर वर्क्स रोड में बैसेमेंट + ग्राउंड +4 मंजिल भवन का नक्शा पास था परंतु 5 वें तल्ले का निर्माण कार्य किये जाने की सूचना के उपरांत तत्काल उक्त भवन को जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी द्वारा नोटिस किया गया था । जिसका संतोषजनक जवाब कार्यालय में प्रस्तुत नहीं किये जाने पर भवन के मालिक को 24 घंटो के अंदर अवैध निर्माण भाग को तोड़ने का नोटिस निर्गत किया था । जिस पर भवन मालिक के द्वारा दिए गए समय में निर्माण कार्य के लिए तैयार किये गए सेंट्रिंग को खोल दिया गया एवं पिलर को तोड़ने हेतु कार्य किया जा रहा है । जिस पर विशेष पदाधिकारी के द्वारा कार्यालय स्तर से शेष भाग को तोड़ कर हटाने हेतु तैयारी की जा रही है जिसे तोड़ कर हटा दिया जाएगा।