ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

पश्चिम सिंहभूम पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर की अनुशंसा पर सड़कों के निर्माण की स्वीकृति विभाग द्वारा दी जाने लगी है

चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिला के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर की अनुशंसा पर उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में सड़कों का निर्माण की स्वीकृति विभाग के द्वारा दी जाने लगी है। विदित हो कि वर्ष 2023 में जिला के उग्रवाद प्रभावित छेत्र के अति संवेदशील सड़कों का निर्माण का प्रस्ताव पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिला प्रशासन को दिए थें। इस संबंध में तत्कालिन मुख्य सचिव सुखदेव सिंह की अध्यक्षता में उग्रवाद प्रभावित छेत्र में कनेक्टिविटी ऑफ रोड को लेकर कई बार राज्य सरकार के पथ निर्माण विभाग के सचिव, ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव, दोनों विभागों के अभियंता प्रमुख,और मुख्य अभियंता के साथ साथ जिला के ग्रामीण कार्य विभाग और पथ निर्माण विभाग के दोनो कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता के साथ साथ उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक बैठक में शामिल रहें हैं। यह सभी प्रस्तावित सड़क डीएमएफटी फंड से किया जाने के लिए डीपीआर तैयार कर विभाग को स्वीकृति के लिए भेजा गया है। लेकिन प्रथम चरण में टोंटो प्रखंड के नाम से स्वीकृत कुईरा से हाथीबुरु उसीपी बोरई मारादिरी सड़क की स्वीकृति मुख्य मंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत दी गई है। यह सड़क जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र और मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आता है। इस सड़क का कनेक्टिविटी टोन्टो प्रखंड, मनोहरपुर प्रखंड, गोइलकेरा प्रखंड और नोआमुंडी प्रखंड को जोड़ती है।इस सड़क के निर्माण होने से पांच प्रखंडो के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी। सड़क निर्माण होने से सभी प्रभावित गांवों का सम्पर्क जिला मुख्यालय से होगा। तथा यातायात व्यवस्था दुरुस्त और सुचारू रूप से चालू होगी। जिला प्रशासन के द्वारा जो पुलिस अधीक्षक के अनुशंसित सड़क निर्माण का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है। उसकी स्वीकृति समय पर होने से उग्रवाद प्रभावित छेत्र का कायाकल्प होगा। यातायात व्यवस्था दुरुस्त होगी, क्षेत्र का विकास होगा।

Related Articles

Back to top button