FeaturedJamshedpurJharkhandNational

पश्चिम सिंहभूम के कुमारडुंगी क्षेत्र में कच्ची दीवार ढहने से दो बच्चों की मौत

चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिले के कुमारडुंगी थाना क्षेत्र में निर्माणधीन कच्ची दीवार गिरने से उसके मलबे में दबकर दो बच्चों की मौत हो गयी है। वहीं अन्य दो बच्चों सहित एक बुजुर्ग को गंभीर चोटें आई हैं। यह घटना बुधवार की रात करीब नौ बजे की बताई जा रही है यह घटना अंधारी गाँव के पांडूसाई टोला मे यह घटना है जहाँ एक बच्चे की मौत कुमारडूंगी अस्पताल मे हुई और दूसरे बच्चे की मौत सदर अस्पताल रेफर के दौरान हुई है।
इसमें गांव के लगभग आधा दर्जन बच्चे सभी एक साथ भोजन करने के बाद खेलते-खेलते देवानंद पान के घर के आंगन में सो गये। रात के करीब नौ बजे वहीं पर निर्माणाधीन दीवार अचानक से बच्चों के ऊपर गिरी। इससे नीचे सो रहे बच्चे दब गये। आनन-फानन में देवानंद पान ने चार बच्चों को खिंचकर मलवे से बाहर निकाला। पर दो बच्चे शिवा पान व मुन्ना पान वहीं दब गये। परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाना चाहा पर शिवा पान की अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button