FeaturedJamshedpurJharkhand

विधायक सरयू राय के निर्देश पर बारीडीह मोहर्दा को जोड़ने वाली पुलिया का निरीक्षण टीम ने किया

जमशेदपुर। पूर्वी के विधायक सरयू राय के निर्देश पर बारीडीह-मोहरदा को जोड़ने वाली निर्माणाधीन पुलिया का दौरा पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता राम विलास साहु, जुस्को के अधिकारी और विधायक श्री राय के निजी सचिव सुधीर सिंह ने संयुक्त रूप से किया। दौरा के क्रम में जुस्को के अधिकारी ने बताया कि बिजली लाइन को शिफ्ट करने का कार्य आज पूरा कर लिया जाएगा। पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बिजली लाइन शिफ्ट होते ही पुल का निर्माण कार्य में तेजी आ जाएगी और कार्य को दिन-रात तीनों शिफ्ट में युद्ध स्तर पर करके पूरा कर लिया जाएगा। विधायक के निजी सचिव सुधीर सिंह ने संवेदक के प्रतिनिधि को कहा कि जबतक पुल निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं हो जाता है तबतक पुल के पहले और बाद वाले अप्रोच रोड को दुरुस्त कर लिया जाय ताकि यातायत सुगम हो सके और जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।
ज्ञात हो कि जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने बारीडीह-मोहरदा को जोड़ने वाली निर्माणाधीन पुलिया में जुस्को का सहयोग नहीं मिलने के कारण कार्य की धीमी गति को लेकर असंतोष व्यक्त किया था और इस संबंध में जिला के उपायुक्त को पत्र लिख कर आम लोगों को हो रही असुविधा के प्रति ध्यान आकृष्ट कराया था। श्री राय ने इस संबंध में इससे पूर्व सुगम यातायत और जाम से मुक्ति दिलाने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक का भी पत्र लिख कर इस ओर ध्यान दिलवाया था। श्री राय ने संवेदक से कार्य पूर्ण होने की समय सीमा की जानकारी ली थी, जिसमें संवेदक ने बताया है कि कार्य तीन महीने में पूर्ण कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button