चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधि मंडल चेंबर के अध्यक्ष राजकुमार ओझा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से मिलकर चाईबासा में व्यवसायियों के लिए 500000 का मुफ्त चिकित्सा लाभ के लिए उनसे कहा गया साथ में खासमहाल एवं लीज समिति के चेयरमैन इम्तियाज खान के द्वारा चाईबासा में हो रहे लीज की समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया। उसके बाद उद्योग समिति के चेयरमैन छोटेलाल तामसोय के द्वारा चाईबासा में हो रहे उद्योग संबंधित समस्या और साथ ही व्यवसायियों के पलायन की बात रखी गई। मुख्यमंत्री ने सभी बातों को ध्यान पूर्वक सुना और सभी बातों को सहज ता पूर्वक समझाया और जल्द ही इस पर समाधान के लिए आश्वासन दिया और शीघ्र ही रांची में चेंबर के प्रतिनिधि की सहभागिता के लिए भी कहा इस डेलिगेशन में रघुनंदन फिरोजी वाला पंकज आहूजा कमल लाठ मोहित सुल्तानिया साथ ही अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
Related Articles
जनता का विश्वास बीजेपी का संकल्प
November 20, 2024
मौलाना अंसार खान ने बीती रात कांग्रेस के टेंट हॉउस में बिताया
November 20, 2024
बिरेंद्र राम के जेल से रिहा होने की खबर से आहत हैं अवधेश कुमार
November 20, 2024
शहर के आम और ख़ास सभी शामिल हुए माता सुरजीत कौर की अंतिम अरदास में
November 19, 2024