FeaturedJamshedpurJharkhand
		
	
	
पर्यावरण सप्ताह के 7 वें दिन तक आनंद मार्ग की ओर से बांटे गए पौधे

जमशेदपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में 30 मई से 5 जून तक निशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन सोनारी एवं गदरा क्षेत्र में किया गया। बुधवार को पर्यावरण सप्ताह के 7 वें दिन
सोनारी कबीर मंदिर के पास शहर के विभिन्न संगठनों एवं देहात क्षेत्र के ग्रामीणों ने पृथ्वी बचाओ सप्ताह सातवें  दिन तक  3,000 से भी ज्यादा फलदार एवं औषधीय उपयोग वाले पौधों का वितरण किया गया। जैसे आम, आंवला, कटहल, हर्रे, बहेरा, शीशम, नीम, महानीम सीता अशोक, अशोक, सिंदूर, अनार, अमरूद, जामुन, करंज, पीपल अन्य तरह के छोटे पौधे भी।

उर्मिला भवन ,सोनारी कबीर मंदिर के पास एवं गदरा आनंद मार्ग जागृति में प्रत्येक दिन सुबह 6 बजे से 8 बजे तक बांटे गए।
				
