पर्यावरण संरक्षण के लिए सीआईएसफ जादूगोड़ा ने पेड़ों में बारकोड लगाए ताकि बारकोड वाले पेड़ों को संरक्षित किया जाए
जादुगोडा । केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यूसीआईएल की इकाई बल के वर्तमान समादेष्टा विवेक शर्मा ने पूर्व वरिय समादेष्टा हरिओम गांधी के कार्यकाल में किए गए वृक्षारोपण का जायजा लिया एवं उन्हें संरक्षित करने की मुहिम शुरू की । आज सभी पेड़ों में बारकोड चस्पा किया जा रहा हैं । ताकि बारकोड वाले पेड़ों की गिनती करके उन्हें संरक्षित करने का काम किया जाए ,इस कार्य से पर्यावरण संरक्षण किया जा सकता है । इस मुहिम के तहत करीब 500 पेड़ों में बारकोड लगाकर पेड़ों को चिन्हित किया, इस बारे में सीआईएसएफ के निरीक्षक एसपी यादव ने बताया की इकाई द्वारा जादूगोड़ा एवं आसपास के क्षेत्र में करीब 1500 से अधिक पेड़ लगाए गए थे । जिनमें से कुछ पेड़ नष्ट हो गए अब जो पेड़ बचे है उन्हे संरक्षित करने के उद्देश्य से क्षेत्रवार गणना कर डाटा बेस तैयार किया जा रहा है । उनकी मैपिंग की जा रही है ,ताकि उनका सही ढंग से संरक्षण करके पर्यावरण संरक्षण में मदद हो सके । जादूगोड़ा इकाई के पूर्व वरीय समादेष्टा हरिओम गांधी के नेतृत्व में नरवा पहाड़, भाटिन, राजदोहा, तूरामडीह जैसे ग्रामीण क्षेत्र में वृक्षारोपण अभियान चलाकर हजारों फलदार और छायादार वृक्षों का रोपण किया गया था । वर्तमान में संरक्षण के लिए उठाए गए कदम की क्षेत्र के लोगों द्वारा काफी सराहना की जा रही है । इस अभियान में सहायक निरीक्षक आर.के. यादव,प्रधान आरक्षक वी.आर .पटेल, सतीश सिंह,आरक्षक विनोद कुमार, मोहम्मद मुख्तार अली, ए खाजरिया, पेमू राम शामिल थे ।