पर्यावरण का संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है : मनोज मिश्रा
जमशेदपुर। अगर हमने अपने फायदे के लिए पेड़ो को काटना बंद नहीं किया तो आने वाले समय मे हमें अपने कंधे पर ऑक्सीजन लेकर चलने के लिए मजबूर होना पड़ेगा, क्योंकि तब सांसे नहीं मिलेगी। उक्त बातें रोटी बैंक के चेयरमैन मनोज मिश्रा ने भुइयाडीह स्थित रोटी बैंक के कार्यालय मे विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे कहीं। उन्होंने बताया कि पर्यावरण का संरक्षण हम सबकी जिम्मेवारी है, हर व्यक्ति को अपने आने वाले नस्लों के लिए सौ सौ पेड़ लगाने का टास्क लेना चाहिए। पर्यावरण दिवस के अवसर पर रोटी बैंक द्वारा अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। रोटी बैंक द्वारा संचालित कोचिंग क्लास के बच्चों के बीच पर्यावरण संरक्षण विषय पर ड्राइंग एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। विजेताओ को पौधा देकर सम्मानित किया गया। रोटी बैंक एवं झारखण्ड मानवाधिकार संगठन जेएचआरसी द्वारा सोनारी आर्मी कैम्प के समीप लगे विशाल वृक्षों मे से 101 वृक्षों को ग्रीन रक्षा सूत्र लपेट कर पेड़ो को बचाने का संकल्प लिया गया। सभी ने स्वीकार किया की पेड़ की लकड़ी मनुष्य की जरुरत है परन्तु पेड़ो की असल जरुरत प्रकृति मे मौजूद जीवन को बचाने के लिए है, जिसके लिए पेड़ो की रक्षा का संकल्प सभी को लेना चाहि। कार्यक्रम मे मनोज मिश्रा के अलावा किशोर वर्मा, सालावत महतो, गुरमुख सिंह, विश्वजीत सिंह, अनीमा दास, देवशीष दास, शुभश्री दत्ता, निभा शुक्ला, संतोष कुमार, हरदीप सिद्दू सहित अन्य शामिल थे, वहीँ ड्राइंग एवं भाषण प्रतियोगिता मे विजेता बच्चों के नाम रिमझिम कुमारी,
अन्नू कुमारी, सिया कुमारी, गुनगुन, परी ,राधिका शामिल है।