परीक्षा में कम अंक आने से घबराना नही , मेहनत करे- बिजेंद्र कुमार
जमशेदपुर। शहर की तनाव निवारण संस्था मुस्कान के द्वारा टेल्को हिल व्यू स्कूल में कक्षा 6 से 10 वी तक के छात्र – छात्राओं को जीवन मे आगे बढ़ने के लिए काउन्सलिंग की गई। काउंसलर बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जीवन मे आगे बढ़ने के लिए तनाव होना जरूरी है जितना चाय में चीनी , एक दूसरे के साथ अच्छा ब्यवहार करना , किसी के अच्छाई को देखकर परेशान नही होना चाहिए। वही परीक्षा में बेहतर अंक लाने में लिए भिन्न भिन्न तरीके का उपाय बताया, परीक्षा में अंक कम आने से घबराना नही चाहिए बल्कि शांत पूर्ण तरीका से पढ़ाई जारी रखना चाहिए। कभी भी जीवन मे हार नही मानना चाहिए। इस दौरान छात्रों के लिए मुस्कान का 24 घंटे निःशुल्क (गोपनीय) हेल्पलाइन नंबर – 8092867918
भी जारी किया गया। जिस पर फोन कर अपनी समस्या से छुटकारा पा सकते है। इस अवसर पर स्कूल के सचिव मोहमद एस ए खान ने बताया कि इस स्कूल का एक ही उद्देश्य है पैसा के आभाव में कोई भी छात्र शिक्षा से वंचित नही रहे। वैसे छात्र एवं अभिभावक स्कूल से सम्पर्क करें।