FeaturedJamshedpurJharkhand

परीक्षा पर चर्चा” कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सांसद श्री विद्युत वरण महतो ने की बैठक

जमशेदपुर । जनलोकप्रीय सांसद श्री विद्युत वरण महतो, जिला अध्यक्ष श्री गुंजन यादव, प्रदेश शिक्षा प्रकोष्ठ संयोजक श्री राजीव कुमार, ‘परीक्षा पर चर्चा’ जिला संयोजक श्री बिमल जालान, श्री अमिताभ सेनापति एवं शिव प्रकाश शर्मा ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत होने वाली “आर्ट एंड पेंटिंग” प्रतियोगिता आयोजित करने हेतु बैठक की

सांसद श्री विद्युत वरण महतो जी ने “परीक्षा पर चर्चा” कार्यक्रम पर कहा कि भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी विद्यार्थियों के समेकित मानसिक एवं बौद्धिक विकास हेतु गंभीर है l परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को होनें वाले मानसिक तनाव को कम करने एवं उनकी बौद्धिक क्षमता का विकास करने हेतु उनकी पहल पर 2018 से *परीक्षा पर चर्चा* कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है l
इस क्रम में इस वर्ष *27 जनवरी 2023 को सुबह11:00* बजे से परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा l इस कार्यक्रम के दौरान माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विद्यार्थियों से रूबरू होंगे l
इस कार्यक्रम के पूर्व एक *”आर्ट एंड पेंटिंग” प्रतियोगिता* दिनांक *22 जनवरी 2023, को सुबह पूर्वाह्न 11:00 बजे से 12:00 बजे* तक *राजेंद्र विद्यालय, साकची* के सभागार में आयोजित की जाएगी l आर्ट एंड पेंटिंग प्रतियोगिता के भव्य आयोजन की तैयारी को लेकर विस्तार से चर्चा हुई l
सांसद श्री विद्युत वरण महतो ने शहर के सभी विद्यालयों के 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों से आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आर्ट एंड पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग ले l बैठक में सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार एवं युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अमित अग्रवाल भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button