परिक्षा व परिणाम जारी होने की तारिख तय
नेहा तिवारी
प्रयागराज;कॉरोना संक्रमण नियंत्रण होने के बाद कर्मचारी चयन आयोग (एस एस सी) की सक्रियता बढ़ गई है।
अभ्यर्थी की सहुलियत के लिए रूकी भर्तीया निस्तारित करने के साथ परिणाम जारी करने की संभावित तारीख तय कर दी। उसी के अनुरुप परिणाम जारी करने के पश्चाताप परिक्षाएं कराई जाएगी। इसके तहत 2021 के अत तक महत्वपूर्ण परिक्षाए कराने के साथ परिणाम जारी किए जाएगें। एस एस सी 31 अक्टूबर को जूनियर हिन्दी ट्रासलेटर ,और सिनियर ट्रासलेटर परिक्षा 2020 का अंतिम परिणाम व कांस्टेबल दिल्ली पुलिस परिक्षा 2020 का परिणाम जारी होगा।
वही 30 नंवबर को कम्वाइंड हायर सेकेडी़ (10+2) लेवल परिक्षा 2020 टियर -1 व जूनियर इंजीनियर परिक्षा 2019 पेपर -2 का परिणाम जारी होगा। इसी तरह कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परिक्षा 2020 टियर -1 का परिणाम 31 दिसंबर को जारी कर दिया जाएगा कर्मचारी चयन आयोग मल्टी टास्किंग (नान टेक्नीकलर) स्टाफ परिक्षा 2020 पेपर -1 की परिक्षा 5 से 10 अक्टूबर तक कराया जाएगा। इसके बाद स्टेनोग्राफर ग्रेट सी और डी परिक्षा 2019 के अभ्यर्थीओ का स्किल टेस्ट 21 व 22 अक्टुबर को लिया जाएगा