परसुडीह सोसाइटी कॉलोनी में धूमधाम से मना दादी जी का सिंधारा तीज उत्सव
जमशेदपुर। बुधवार को परसुडीह को-ऑपरेटिव सोसाइटी कॉलोनी (हाट बाजार रोड़) स्थित श्री राणी सती दादी मंदिर में सावन माह का राजस्थानी पर्व सिंधारा तीज उत्सव धूमधाम से मनाया गया। दादी जी का दरबार फूलों से बहुत ही सुंदर और आकर्षक ढंग से सजाया गया था। महिलाओं ने मीठे-मीठे भजनों से दादी जी का गुणगान किया। दादी झुंझुनू में बैठी-बैठी याद करे…, दादी ओढ़ के चुनरिया…., बड़ी प्यारी लागे है दरबार श्री राणी सती की…, नारायणी लियो अवतार बधाई सारा भक्ता नेें…, वो झुँझनू वाली मेरी पालनहार है…, दुनिया ठुकराए जिसको उसे दादी गले लगाती…., श्याम चूड़ी बेचने आयो… आदि भजनों पर जय दादी की जयकारों के साथ महिलाएं जमकर थिरकी। मौके पर काफी संख्या में महिला श्रद्धालु मौजूद थे। देर शाम आरती एवं प्रसाद वितरण सहित लजीज जलपान के साथ दादी जी का सिंधारा उत्सव समापन हुआ। इसे सफल बनाने में मारवाड़ी समाज एवं सोसइटी की महिलाओं का सराहनीय योगदान रहा।