FeaturedJamshedpurJharkhandNational

परसुडीह सोसाइटी कॉलोनी में 27 को सजेगा बाबा श्याम का दरबार

जमशेदपुर। सावन माह के एकादशी के शुभ अवसर पर श्री श्याम भक्त मंडल परसुडीह द्धारा 15वां भव्य श्री श्याम महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा। रविवार 27 अगस्त की रात परसुडीह हाट बाजार रोड़ स्थित को-ऑपरेटिव सोसाइटी कॉलोनी में बाबा श्याम का भव्य दरबार सजेगा। इसकी सभी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। यह जानकारी समिति के अध्यक्ष रतन अग्रवाल, बिजय अग्रवाल बिजु एवं मनोज अग्रवाल ने संयुक्त रूप से मंगलवार को प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर दी। उन्होंने बताया कि महोत्सव में आमंत्रित कलाकार वाराणसी के पुनीत कृष्ण जैतली समेत स्थानीय कई भजन गायक भी बाबा श्याम के भजनों का गुणगान करेंगें। 08.30 बजे रात से भजनों का शुभारंभ होगा, जो देर रात प्रभु इच्छा तक चलेगा। महोत्सव का मुख्य आकर्षण भव्य दरबार, अखंड ज्योत, छप्पन भोग का प्रसाद रहेगा। उन्होंने सभी श्याम प्रेमियों से सपरिवार महोत्सव में शामिल होने का अपुरोध किया हैं। इस धार्मिक महोत्सव को सफल बनाने में अखिलेश अग्रवाल, रोहित अग्रवाल बबलु, विनीत अग्रवाल, वैभव बंटी अग्रवाल, अनुराग शर्मा, नवीन अग्रवाल बंटी, संजय अग्रवाल संजु सहित समिति के सभी सदस्य लगे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button