FeaturedJamshedpurJharkhand

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर स्वतंत्रता सेनानी एवं उनके परिजनों को जिला प्रशासन की ओर से किया गया सम्मानित

पदाधिकारियों ने घर-घर जाकर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी*

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन की ओर से स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। ज्ञातव्य हो कि जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर स्वतंत्रता सेनानी व उनके परिजनों को घर-घर जाकर सम्मानित करने का निर्णय लिया गया ।
हर वर्ष स्वतंत्रता सेनानियों और परिजनों को जिला स्तरीय मुख्य समारोह में सम्मानित किया जाता रहा है, कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी घर-घर जाकर सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। इस क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम श्री संदीप कुमार मीणा ने स्वतंत्रता सेनानी श्री अखौरी बालेश्वर सिन्हा, डीसीएलआर श्री रविन्द्र गागराई ने श्रीमती शुभलक्ष्मी(आश्रित), श्रीमती नीलिमा कर्मकार(आश्रित), श्रीमती शैलजा सिन्हा(आश्रित), मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय ने श्रीमती निहार रानी शर्मा(आश्रित) एवं श्रीमती आरती बसाक (आश्रित) के
घर जाकर उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया एवं जिला प्रशासन की ओर से स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

*धालभूम अनुमंडल में इन्हें किया गया सम्मानित-*

1. अखौरी बालेश्वर सिन्हा (स्वतंत्रता सेनानी), पिता- स्व. अखौरी जगन्नाथ सिन्हा, पता- हरि निकेतन, न्यू हाउसिंग कॉलोनी, आदित्यपुर

2. सरोज देवी(आश्रित), पति- स्व प्रभाष चंद्र ठाकुर, मकान नं-99, नया बस्ती बागबेड़ा

3. निभा सेन गुप्ता, (आश्रित), पति- स्व. सुकुमार सेन गुप्ता, बेसरा अपार्टमेंट सोनारी

4. श्रीमती शुभलक्ष्मी(आश्रित), पति- स्व सी.भी राव, राजेंद्रनगर कॉलोनी शीतला मंदिर के पीछे

5. निहार रानी शर्मा, (आश्रित), पति- स्व भागवत शर्मा, रोड नं 4, शंकोसाई मानगो


6. शैलजा सिन्हा, (आश्रित), पति- स्व कृष्णा नंद सहाय, विजया गार्डेन, बारीडीह

7. आरती बसाक, (आश्रित), पति- स्व विजय कृष्ण बसाक, ऋषभ अपार्टमेंट, गुनमय कॉलोनी, मानगो

8. नीलम शर्मा, (आश्रित), पति- स्व रामअवतार सिंह, सत्यम इन्क्लेव, क्रोस रोड सोनारी

9. निलिमा कर्मकार (आश्रित), पति- स्व एस. कर्मकार, जोन 1, हाउस नम्बर 271, बिरसानगर

Related Articles

Back to top button