FeaturedJamshedpur

नाली रोकने से हुआ जल भराव लोग हुए परेशान

सासनी। 23 दिसंबर। सासनी-इगलास मार्ग स्थित गांव बिजहारी पंचायत के शास्त्री नगर के आधे रास्ते तक बनी नाली को मिट्टी आदि डालकर रोकने के कारण वहां जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। जिससे लोगों के सामने वहां से निकलने की भारी समस्या पैदा हो गई है। यहां के निवासियों ने एसडीएम श्रीमती अंजली गंगवार को ज्ञापन के माध्यम से समस्या के निदान की मांग की है।
गुरूवार को एसडीएम को सौंपे ज्ञाप में लोगों ने कहा है। कि इगलास रोड बिजहारी में सडक के किनारे नाली आधे रास्ते तक बनी हुई थी। पानी सडक के किनारे जा रहा था। मगर यहां के किसानों ने सडक के किनारे मिट्टी भराव कर नाली की निकासी रोक दी है। जिससे पानी की निकासी न होने के कारण कालोनी के सामने जलभराव पैदा हो गया है। इससे यहां से निकलने वाले लोगों को काफी परेशानी के साथ गंदे पानी से पनपने वाले विषैले जीव जंतुओं का भय सता रहा है। इसके अलावा यह पानी घरों में वापस जा रहा है। ज्ञापन में कहा है कि यदि पानी को आगे नहीं जाने दिया तो तमाम बीमारियां यहां के लोगों को घेर लेंगी। इसलिए जनहित में नाली से जाने वाले पानी की निकासी होना जरूरी है। लोगों ने एसडीएम से कार्रवाई करते हुए नाली खुलवाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में देवेश शर्मा, पुष्पकांत शर्मा, देवकी नंदन शर्मा, शिवम रावत, राजेन्द्र, भूदेव, मिंटू, गोविंद, संजू, बबलू, देवेन्द्र सिेंह, देवीलाल, आकाश पाठक, मुनीष कुमार, अनूप पाराशर, राजकुमार, दिलीप कुूमार, नीलम, बाबूलाल शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, तनुज शर्मा, आदि मौजूद थे।

संवाददाता अनिल चौधरी
जनपद हाथरस

Related Articles

Back to top button