परसुडीह क्षेत्र के मखदुमपुर में बाढ़ जैसे हालात सामाजिक संस्था नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी ने बढ़ाया मदद का हाथ
राहत शिविर लगाकर किया भोजन का इंतजाम, कुणाल ने कहा- जारी रहेगी सेवा
जमशेदपुर । पुर्वी सिंहभूम जिले के परसुडीह अंतर्गत मखदुमपुर क्षेत्र की स्थिति दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है। पिछले दिनों हुई बारिश और रेलवे के मुख्य नाला जाम होने के कारण स्थिति इतनी भयावह हो गई है कि पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया है। क्षेत्र में जलस्तर बढ़ जाने से पचास से अधिक घर प्रभावित हुए हैं। जिससे मखदुमपुर क्षेत्र के महतो पाड़ा व अन्य इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति हो गयी है। रविवार को शहर की सामाजिक संस्था नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने मखदुमपुर क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों से बात कर उनकी समस्याओं एवं बाढ़ से उत्पन्न हालात का जायजा लिया। इस दौरान संस्था की ओर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र महतो पाड़ा में राहत शिविर लगाकर तैयार भोजन का वितरण किया गया। मौके पर पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने संस्था के सदस्यों के संग स्वयं लोगों को भोजन कराया।
वहीं, कुणाल षाड़ंगी ने राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव से फोन पर बात की और उन्हें बाढ़ से उत्पन्न परेशानियों से अवगत कराया। कुणाल ने विभाग के सचिव से सरकारी प्रावधान के तहत उचित मुआवजा जल्द से जल्द पीड़ित परिवारों के बीच पहुंचाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों के लिए संस्था की ओर से भोजन की व्यवस्था आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी। उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की।
मौके पर समाजसेवी बिमल बैठा, आकाश श्रीवास्तव, रितिका श्रीवास्तव, निधि केडिया, सुमित श्रीवास्तव, सन्नी सिन्हा, सतप्रित सिंह, धवल सेठ, के सूर्या राव, पूर्णेंदु आचार्य, जीतू कुमार समेत संस्था के अन्य सदस्यगण एवं स्थानीय निवासी मौजूद रहे।