परसुडीह क्षेत्र के मखदुमपुर में 20 वर्षों के नाले जाम की बदबू व जलजमाव से लोगों को मिली मुक्ति
पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने खुद पोकलेन लगाकर कराई नाले की पूरी साफ-सफाई
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत परसुडीह क्षेत्र के मखदुमपुर बस्ती का नाला करीब 20 सालों से जाम होने के कारण बस्तीवासियों के परेशानी का सबब बनी हुई थी। पूरे परसुडीह क्षेत्र, ग्वाला बस्ती एवं गोल पहाड़ी के नाले का पानी इसी बड़े नाले के सहारे आगे जाती थी। परंतु नाले के जाम हो जाने से बारिश के दिनों में चंद घंटों की बारिश में ही पूरे मखदुमपुर बस्ती के 80 प्रतिशत से अधिक घरों में नाले का गंदा पानी भर जाता था। साथ ही, क्षेत्र के दोनों मुख्य मंदिर काली मंदिर एवं शिव मंदिर मंदिर में बारिश का पानी भर जाता था, इसके साथ ही राहगीरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को लेकर मखदुमपुर बस्ती के लोग कई बार रेलवे के पदाधिकारियों व कार्यालय में समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी दिया पर इसपर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नही हुई। इस समस्या को लेकर समाजसेवी आकाश श्रीवास्तव ने पूर्व विधायक सह भाजपा झारखंड प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी से समाधान का आग्रह किया। जिसपर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने बस्तीवासियों के समस्या को गंभीरतापूर्वक लेकर एक हफ्ते के अंदर नाला की पूरी साफ-सफाई कराने का आश्वासन दिया।
बुधवार को कुणाल षाड़ंगी ने रेलवे से अनापत्ति पत्र प्राप्त करवाकर व्यकितगत स्तर पर पोकलेन मशीन की व्यवस्था की एवं नाले की साफ-सफाई शुरू करवाई। इस दौरान कुणाल खुद कार्यस्थल पर पहुंचे और सहयोग करने हेतु मौजूद रेलवे के पदाधिकरियों का भी आभार जताया। क्षेत्र के लोगों ने 20 वर्षों से के बाद नाले के साफ-सफाई होने पर कुणाल षाडंगी के प्रति आभार जताया।
वहीं, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता व उदासीनता के कारण वर्षों से नाले की साफ-सफाई नही की गयी। जब लगातार बारिश होती है तो क्षेत्र में जल जमाव की स्थिति बन जाती है। जल जमाव के कारण ना केवल लोगों का अपने घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है बल्कि सड़कों से गुजरना भी कठिन रहता था। नालों की सफाई नहीं होने से लोग बदबू और मच्छरों की वजह से परेशान थे। कहा कि समस्या के संज्ञान आने पर साफ-सफाई का कार्य किया गया है। उन्होंने सरकार से बारिश से पहले शहर के सभी बड़े नालों की पूरी सफाई कराने की मांग की है।
मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य सुदीप्तो डे राणा, आकाश श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव, ओम प्रकाश रजक, बबीता सिंह, ऋतिका श्रीवास्तव, सूर्या श्रीवास्तव, बसंत श्रीवास्तव, अंकित कुमार, प्रदीप कुमार, प्रेम श्रीवास्तव, प्रेम कुमार, दिवाकर सिन्हा, विजय शर्मा समेत स्थानीय बस्तीवासी मौजूद थे।