FeaturedJamshedpurJharkhand
पप्पू सिंह के प्रयास से मृतक के टीएमएच में इलाज का 125000 का बिल हुआ माफ
जमशेदपुर। पारडीह में हुए सड़क दुर्घटना में घायल कुमरूम बस्ती निवासी खलासी संजीत कुमार राय की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी, आज वरिष्ठ कांग्रेस नेता पप्पू सिंह के नेतृत्व में मृतक के परिजन के साथ स्थानीय बस्ती वासियों ने स्वास्थ्य मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के विधायक बन्ना गुप्ता से मिला और मामले में निष्पक्ष जाँच की मांग की साथ ही टीएमएच में इलाज के दौरान हुए 1 लाख 25 हजार रूपये के बिल को माफ करने का अनुरोध किया।
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने टीएमएच प्रबंधन से बात कर बिल माफ़ कराया और मानगो थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि मामले में निष्पक्ष जाँच करें।
इसके बाद पप्पू सिंह के नेतृत्व में लोग मानगो थाना प्रभारी से मिले, थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द मामले में जाँच कर पटापेक्ष किया जायेगा।