FeaturedJamshedpurJharkhand

पप्पू ने दिव्यांगों के साथ बांटी माधुरी दीक्षित की जन्मदिन की खुशी

जमशेदपुर. करनडीह स्थित चेशायर होम में मानसिक एवं शारीरिक रूप से निःशक्तों के साथ सिने तारिका माधुरी दीक्षित की जन्मदिन की खुशियां माधुरी के प्रशंसक पप्पू सरदार ने बांटीें। हर साल की तरह इस साल भी शनिवार की शाम को माधुरी की तस्वीर के सामने पप्पू सरदार ने दिव्यांगों के साथ मिलकर केक काटा। चेशायर होम में रहने वाले लोगों ने लजीज व्यंजन, दोसा, पावभाजी, गोलगप्पा, चाउमिन, आइसक्रिम आदि का भी आनन्द लिया। साथ ही माधुरी दीक्षित के फिल्मों के गाने पर डांस भी किया। माधुरी की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की गयी। पप्पू सरदार ने शाम के समय खूब मस्ती की और बच्चों ने भी कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया। मौके पर पप्पू सरदार ने कहा कि 2 साल के अंतराल के बाद ऐसा लग रहा है कि नया जीवन मिला है। कोरोना महामारी के कारण 2 साल माधुरी दीक्षित का जन्मदिन धूमधाम से नहीं मन सका था। आज रात पप्पू सरदार द्धारा मनोहर चाट स्थित अपनी दुकान में पूजा अर्चना के बाद करीब 12 बजे केक काटा गया। मनोहर चाट होटल को माधुरी दीक्षित के कट आउट से पाट दिया गया है। फूलों की भी आकर्षक साज-सज्जा की गई है।
रविवार को मिलेगा फ्री में चाटः- रविवार 15 मई की शाम को हमेशा की तरह लोगों के बीच पप्पू सरदार द्धारा फ्री में चाट का वितरण किया जायेगा। रविवार 15 मई को दिन भर दुकान में आने वाले लोगों के बीच फ्री आइस्क्रीम बांटीें जायेगी। पप्पू ने कहा कि माधुरी का बर्थडे हो और महिलाओं के लिए कुछ ना हो ऐसा हो नहीं सकता। महिलाओं और बच्चों को आकर्षक उपहार दिन से ही प्रदान किए जाएंगे। मालूम हो कि कोरोना महामारी के कारण दो साल धूमधाम से माधुरी का जन्मदिन नहीं मना था।

Related Articles

Back to top button