FeaturedJamshedpurJharkhandNational
		
	
	
पन्ना जिला की समाज सेविका अर्चना सिंगरौल द्वारा लगातार जारी है जनसेवा का अदभुद कार्य
सिंगरौल। कौशल्या ह्यूमैनिटी फाऊंडेशन की फाउंडर प्रेसिडेंट अर्चना सिंगरौल द्वारा लगातार जनहित के कार्य किए जा रहे हैं। आए दिन अर्चना अपनी अद्भुत समाज सेवा से सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में अर्चना ने पवई विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम में काफी लंबे समय से जरूरतमंदों के लिए उनकी जरूरत की सामग्री उपलब्ध करा रही है।

आज अर्चना जरूरत मंद लोगों को टोपा, चप्पल, एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई अर्चना 15 साल की उम्र से जनसेवा करती आ रहीं हैं वहीं आज भी उनका कार्य जारी है। अर्चना सिंगरौल कौशल्या ह्यूमैनिटी फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक हैं। इस नेक कार्य में उनके भाई नरेन्द्र सिंगरौल, एवं बहिन अंजू सिंगरौल एवं माता पिता का पूरा सहयोग मिलता है।
				
