पद्मश्री डा.जानूम सिंह सोय के साले का निधन वैज्ञानिक मोतीलाल बानरा का मंगलवार को रांची में देहांत हुआ पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा ने अपूरणीय क्षति बताया
जमशेदपुर। भारत सरकार के प्रतिष्ठान कोल इंडिया लिमिटेड रांची में सेवानिवृत्त वैज्ञानिक तथा पूर्व निदेशक मोतीलाल बांद्रा का मंगलवार को रांची में अचानक निधन हो गया । वे 61 वर्ष के थे । उनका जन्म 27 जुलाई 1962 को हुआ था । सर यह मोतीलाल बांद्रा 31 दिसंबर 2022 को सेवानिवृत्त हुए थे । उनकी पत्नी श्रीमती माली समाद (बांद्रा) झारखंड सरकार की एक स्कूल में शिक्षिका है । स्वर्गीय मोतीलाल बानरा पद्मश्री डॉ जानूम सिंह सोय के साले तथा पूर्व मुख्यमंत्री श्री मधु कोड़ा के टाटा कॉलेज चाइबासा की सहपाठी थे । स्वर्गीय मोतीलाल बांद्रा के माता स्वर्गीय बुधनी पिता स्वर्गीय अर्जुन सिंह बानरा पुत्र थे । स्वर्गीय मोतीलाल बानरा , झारखंड राज्य आंदोलनकारी स्वर्गीय जयपाल सिंह बानरा अनुज थे । मंगलवार को उनके पार्थिव शरीर रांची से मुसाबनी प्रखंड स्थित उनके पैतृक गांव सौसौगोड़ा लाया गया है ,जहां उनकी अंतिम क्रियाकर्म 15 फरवरी को सुबह ” हो” आदिवासी सामाजिक रीति रिवाज के अनुरूप किया जाएगा । आदिवासी समाज ने उनके आकस्मिक निधन पर गहरी शोक व्यक्त करते हुए उनकी अचानक देहांत को समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया है । स्वर्गीय मोतीलाल बांद्रा कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा उनकी शोक संताप परिवार को सहन शक्ति प्रदान के लिए*सिंग बोंगा से पद्मश्री डॉ जानुम सिंह सोय, पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा तथा सेवानिवृत्त पुलिस डीएसपी जयपाल सिंह सिरका, शिवचरण बारी आदि ने प्रार्थना किया है।