पत्रकार के साथ हुई दुर्व्यवहार, बीएसपीएस ने पारित किया निंदा प्रस्ताव
रायपुर. राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के कार्यालय में रिपोर्टिंग के दौरान पत्रकार मोहमद आरिफ से साथ हुई मारपीट एवं दुर्व्यवहार के विरोध में भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ की बैठक आज दिनांक 13 मई शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष नितिन चौबे के नेतृत्व में सपन्न हुई। पत्रकार मो.आरिफ के साथ हुई इस घटना के विरोध में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। वही इस मामले में मदरसा बोर्ड के सचिव के खिलाफ एसपी को शिकायत करने का फैसला लिया गया है। बीएसपीएस के प्रदेश अध्यक्ष नितिन चौबे ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष नितिन चौबे, मनीष वोरा महासचिव, सुखनन्दन बंजारे उपाध्यक्ष, पवन सिंह ठाकुर सचिव, आशीष मिश्रा, सुधीर आजाद तंबोली, निधि प्रसाद, मो. हसन, मो.आरिफ, मो. शमीम,मजहर भाई,अंकुश शर्मा, सफी सफीक, सहित पत्रकार मौजूद थे।