पत्रकार उत्पीड़न एंव संगठन मजबूती को ले ग्राफए की बैठक संपन्न
नेहा तिवारी
प्रयागराज। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएस तहसील इकाई कोराव की आवश्यक बैठक खीरी थाना क्षेत्र अंतर्गत लेडियारी बाजार के पंचायत भवन मे जिला अध्यक्ष शुशील केसरवानी के नेतृत्व मे आहुत की गयी । जिसके मुख्य अतिथि मडंल उपाध्यक्ष बंशीलाल पटेल व मंडल महासचिव प्रमोद बाबू झा रहे । बैठक का मुख्य उद्देश्य पत्रकार के ऊपर हो रहे उत्पीड़न ,संगठन के मजबूती पर बल एंव समाचार संकलन संबंधी जानकारी मे पारदर्शिता आदि बाते रही। बैंठक के दौरान कृष्णा केसरी कश्यप ने कहा कि आज समूचे देश मे पत्रकार का सबसे बडा़ कोई संगठन है तो वह ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन एक ऐसा वृक्ष है जिसकी शाखाएं संपूर्ण प्रदेश ही नही समूचे देश मे फैली हुई है। संगठन की मजबूती मे सबसे ज्यादा कोई अहम बात हुई है तो वह यह है कि हमे एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए और एक दूसरे से दूसरे पत्रकार की बुराई बिलकुल नही करनी चाहिए तहसील अध्यक्ष के व्दारा माल्यार्पण व अंग वस्त्र भेट कर अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया गया। बैठक का संचालन साहब लाल कुशवाहा ने बहुत ने ही सुंदर तरिके से किया बैठक के दौरान कुछ पत्रकार साथियों के व्दारा पत्रकारो की समस्याए को जिले से आए हुए मुख्य अतिथियों के सम्मुख अवगत कराया गया। बैठक मे मुख्य रूप से ग्राम प्रधान लेडियारी रवि सिंह समाजसेवी प्रजापति, अरविंन्द्र केसरवानी आदि के दर्जनो की संख्या मे पत्रकार बंधु मौजूद रहे।