BiharFeatured

पत्रकार अपने अधिकार एवं हितों की रक्षा के लिए संगठित हों:शाहनवाज हसन


पटना; पत्रकार अपने अधिकार एवं हितों की रक्षा के लिए संगठित हों।आपसी मतभेद को मनभेद नहीं बनायें, पत्रकारों की आपसी गुटबाजी का ही यह परिणाम है कि बिहार और झारखण्ड में पिछले 6 वर्षों में अब तक 19 पत्रकारों की हत्या हो चुकी है उसके बावजूद उन पत्रकारों को अबतक न्याय नहीं मिल पाया है, भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज हसन ने आज बिहार दौरे के दौरान संघ की बैठक में यह बातें अपने संबोधन में कहीं।श्री हसन राजधानी पटना में पत्रकार सुरक्षा और पत्रकारिता के बदले स्वरूप विषय पर आयोजित एक संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे ।इसका आयोजन भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ से सम्बद्ध बिहार प्रेस मेंस यूनियन ने किया था ।श्री हसन ने कहा कि पत्रकारिता में हुए परिवर्तन से पत्रकारों पर एक और जहां आर्थिक संकट का खतरा बढ़ गया है वही उनके जान के भी लाले पड़ गए हैं ।उन्होंने कहा कि मीडिया मंडियों के भीड़ में पैसा और परिवार दोनों की सुरक्षा के लिए पत्रकारों को संगठित होकर एक झंडे के नीचे सशक्त संघर्ष करने की आवश्यकता है ।
इस संगोष्ठी को बिहार प्रेस मेंस यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनमोल कुमार ने अध्यक्षता की ।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव एवं वरीय पत्रकार एस एन श्याम ने कहा कि पत्रकार समुदाय और संगठन आज टुकड़ों टुकड़ों में बटा है ।वेव मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की भीड़ में पत्रकारिता का मायने दोनों बदल गया ।सोशल मीडिया ने भी व्यापक प्रभाव डाला है ।यही वजह है कि मीडिया को आम आवाम दलाल मीडिया एवं गोदी मीडिया कहने लगा है ।कोविड-19 के प्रकोप ने पत्र ,पत्रकार और पत्रकारिता की आर्थिक व्यवस्था को कमजोर किया है। बड़े पैमाने पर श्रमजीवी पत्रकारों की छटनी से पत्रकारिता में बेरोजगारी का दौर बड़ा है ।इस संगोष्ठी से बैठक में वरिष्ठ पत्रकार प्रभात कुमार को बिहार प्रेस मेंस यूनियन का प्रांतीय सचिव बनाया गया ।भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय महासचिव द्वारा उन्हें मनोनयन पत्र प्रमाण किया गया ।दिनमान वेब पोर्टल के प्रशांत कुमार , यूनियन के उपाध्यक्ष और मगध वाणी के राज किशोर सिंह, दिनमान पोर्टल के प्रशान्त कुमार ,राम किशन शर्मा, अंकेश कुमार ,अमित कुमार संजय सिंह ने सम्बोधित किया।सुदर्शन न्यूज़ बिहार के ब्यूरो चीफ अंजनी मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Related Articles

Back to top button