FeaturedJharkhand

पत्थर से कूचकर महिला की हत्या, शव की नहीं हो सकी पहचान

तिलक कु वर्मा
पाकुड़: जिला में लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के डोहरी पहाड़ गांव के जंगल से एक महिला का शव बरामद किया गया है. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है.ग्रामीणों ने डोहरी पहाड़ के जंगल एक 25 वर्षीय अज्ञात महिला का शव देखा. शव पाए जाने से डोहरी पहाड़ के अलावा आसपास के गांवो में दहशत का माहौल है. लाश देखकर ऐसा लग रहा है कि महिला की पत्थर से कूचकर उसकी हत्या कर दी गयी है. क्योंकि लाश का सिर और चेहरा पूरी तरह क्षतिग्रस्त है. एसडीपीओ विमल ने बताया कि नुकीले पत्थर से सिर पर वारकर महिला की हत्या की गयी है.जंगल में शव मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. हत्या के इस मामले की तहकीकात में पुलिस जुट गयी है. शव का चेहरा बुरी तरह बिगड़ने की वजह से मृतका की पहचान नहीं हो पा रही है. इसके लिए पुलिस को प्रारंभिक जांच में कई तरह की कठिनायां हो रही है. थाना प्रभारी अभिषेक कुमार राय, पुलिस निरीक्षक प्रभु सहाय और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल घटनास्थल पहुंच कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.पुलिस अधिकारियों ने गांव के कुछ लोगों से भी इस घटना को लेकर पूछताछ की है. लेकिन उनसे भी पुलिस को कोई खास जानकारी हासिल नहीं हो पायी है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ शव की शिनाख्त के लिए पुलिस लगातार कोशिश में है. इसके अलावा एक टीम मौका-ए-वारदात से सबूत तलाशने में जुटी है.

Related Articles

Back to top button