पतंजलि योग समूह द्वारा सह योग-शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ गांधी घाट साकची में
जमशेदपुर । पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के दिशा निर्देशन में भारत स्वाभिमान न्यास एवं पतंजलि योग समूह पूर्वी सिंहभूम द्वारा साकची स्थित गांधी घाट में 100 घंटे का सह योग-शिक्षक (असिस्टेंट योग टीचर) प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ नागरिक संगठन पूर्वी सिंहभूम के अध्यक्ष शिवपूजन सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। अपने उद्बोधन में उन्होंने योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इसे सही ढंग से सीख कर प्रत्येक व्यक्ति द्वारा जीवन में अपनाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। पतंजलि जिला समिति द्वारा आयोजित इस शिविर की सफलता की शुभकामना देते हुए उन्होंने पतंजलि के जिला सदस्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की और हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया। प्रशिक्षण शिविर का नेतृत्व कर रहे भारत स्वाभिमान न्यास पूर्वी सिंहभूम के जिला प्रभारी अजय कुमार झा ने बताया कि यह शिविर ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड पर
कुल 100 घंटे के लिए आयोजित की गई है जिसमें ऑफलाइन मोड पर व्यावहारिक प्रशिक्षण तथा ऑनलाइन मोड पर सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिए जाएंगे। शिविर के प्रथम दिन 25 प्रतिभागियों ने अपना पंजीकरण कराया।अगले तीन-चार दिनों तक पंजीकरण जारी रहेगा। प्रशिक्षण के बाद व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक परीक्षाओं में सफल प्रतिभागियों को पतंजलि योगपीठ हरिद्वार का जिला स्तरीय प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।आज के शिविर में जिला कार्यकारणी के सभी प्रभारी एवं सदस्य के साथ काफी संख्या में नए एवं पुराने योग शिक्षक उपस्थित थे।