FeaturedJamshedpur
बीरदोहा पंचायत स्थित बीरदोह गांव में हो रहे हरिनाम संकीर्तन का आयोजन

रिपोर्ट विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया प्रखंड के बीरदोहा पंचायत स्थित बीरदोह गांव में हो रहे हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया. इस हरिनाम संकीर्तन कार्यक्रम में आजसू जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष सह बहरागोड़ा विधानसभा के प्रभारी फनीभूषण महतो शामिल हुए. इस दौरान फनी भूषण महतो ने राधा कृष्ण के चरणों में पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष पूर्णेंदु महतो, सचिव शांतनु बेरा, ललित महतो, संजय महतो, चंद्रमोहन नायक आदि उपस्थित थे.