पतंजलि युवा भारत के तत्वावधान में टेल्को रॉकेट पार्क में तीन दिवसीय निशुल्क इंटीग्रेटेड योग शिविर की हुई शुरुआत
पतंजलि युवा भारत के तत्वावधान में टेल्को रॉकेट पार्क में तीन दिवसीय निशुल्क इंटीग्रेटेड योग शिविर की शुरुआत की गई। पतंजलि इंटीग्रेटेड योग शिविर का उद्घाटन पतंजलि योगपीठ के सुप्रसिद्ध वैद्य डॉ मनीष डूडिया, भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी अजय कुमार झा, पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार, टेल्को रॉकेट पार्क के पतंजलि योग शिक्षक शिवप्रसाद सिंह, योग शिक्षिका सीमा सिंह, वरिष्ठ योग शिक्षक और पतंजलि परामर्श मंडल के अध्यक्ष उमापति लाल दास, वरिष्ठ योग शिक्षक अजय वर्मा, नारायण चंद्र शील, अतुल चंद्र गोराई, अमरनाथ एवं युवा योग प्रशिक्षक निरंजन सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। युवा योग प्रशिक्षक निरंजन सिंह ने सभी को यौगिक जोगिंग और सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया और उससे होने वाले लाभों से परिचित कराया। योग शिविर के संचालक और पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने इंटीग्रेटेड योग कक्षा के महत्व को समझाते हुए कहा कि आज जिस तरह से प्रदूषित वातावरण, प्रदूषित खानपान और प्रदूषित रहन-सहन के वजह से जिस तेजी से बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है ऐसी स्थिति में इंटीग्रेटेड योग का महत्व बढ़ गया है जिसमें योग के साथ-साथ आयुर्वेद, यज्ञ – हवन, आहार चिकित्सा, प्राकृतिक चिकित्सा को एक साथ मिलाकर अपने जीवन शैली में लाना अति आवश्यक है। इंटीग्रेटेड योग आज हर एक व्यक्ति की अनिवार्य आवश्यकता बन गई है। भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी अजय कुमार झा ने प्राणायाम रहस्य को उजागर किया, प्राणायाम करने की सही विधि और सावधानियां बताएं। उन्होंने कहा कि पतंजलि परिवार द्वारा देशभर में 600 जिलों में लाखों की संख्या में योग कक्षाएं संचालित की जाती है। कोरोना पाबंदी के कारण कई कक्षाएं अव्यवस्थित हो गई थी जिसे अब इंटीग्रेटेड योग कक्षा के रूप में पुनः नए रूप में संयोजित किया जा रहा है। उन्होंने पूर्वी सिंहभूम जिले में आगामी 10 अप्रैल रामनवमी के शुभ अवसर पर 100 घंटे का ऑनलाइन तथा ऑफलाइन सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शुरू करने की घोषणा की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे सुप्रसिद्ध वैद्य डॉ मनीष डूडिया ने कक्षा में शामिल योग साधकों के समस्याओं को सुना और समुचित समाधान सुझाए। उन्होंने कहा कि अपने खान पान में सुधार लाकर और जीवन में योग अपनाकर कई गंभीर से गंभीर समस्याओं का भी सरल निराकरण हो जाता है। कुछ ही मामलों में विशिष्ट आयुर्वेदिक औषधियों का प्रयोग करना पड़ता है। उन्होंने अपने भोजन में हरे-भरे सलाद का भरपूर प्रयोग करने की सलाह दी। शिविर के प्रथम दिवसीय सत्र का समापन योग के साथ-साथ दैनिक अग्निहोत्र के महत्व के बारे में चर्चा, सिंहासन, हास्यासन, योग गीत व ताली वादन के साथ हुआ। शिविर में लगभग 40 योग साधकों ने हिस्सा लिया। शिविर के सफल आयोजन में पतंजलि किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी बिहारी लाल, पतंजलि जिला यज्ञ प्रभारी आशुतोष कुमार झा, योग शिक्षिका मीता मुखर्जी, आरती सिन्हा, बबीता शर्मा, दीपिका भकत, योगेंद्र पांडे एवं अन्य का सहयोग रहा।