ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhand

पतंजलि युवा भारत की ओर से टाटा वतन हाई स्कूल में एक दिवसीय योग शिवीर आयोजित

जमशेदपुर। पतंजलि युवा भारत के तत्वावधान में टाटा वर्कर्स यूनियन हाई स्कूल, सिदगोडा में एक दिवसीय योग जागरण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के सैकड़ों बच्चों एवं शिक्षकों ने हिस्सा लिया। शिविर का संचालन पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने किया। जबकि महिला पतंजलि योग समिति की योग शिक्षिका बबीता देवी एवं योग शिक्षक मनोज श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण में सहयोग किया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका और योग एंबेसडर सरोज सिन्हा और स्निग्धा चौधरी ने बच्चों को प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित किया। विदित हो कि पिछले दिनों पतंजलि, आयुष और शिक्षा विभाग, झारखंड सरकार के संयुक्त प्रयास से पूर्वी सिंहभूम जिले के मध्य एवम् उच्च विद्यालय के 1275 शिक्षकों को योग एंबेस्डर के रूप में 5 दिनों का प्रशिक्षण दिया गया था।
इसी क्रम में टाटा वर्कर्स यूनियन हाई स्कूल सिदगोड़ा में एक दिवसीय योग जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बच्चों एवं विद्यालय के शिक्षक – शिक्षिकाओं को योगिक जोगिंग, सूर्य नमस्कार ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, चक्रासन, सिंहासन, हास्यासन और प्राणायाम का अभ्यास कराया गया एवं स्वस्थ जीवन शैली के लिए आदर्श दिनचर्या का प्रशिक्षण दिया गया। योग प्रशिक्षक मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि पतंजलि युवा भारत जमशेदपुर के सभी सरकारी विद्यालयों से संपर्क कर बच्चों एवं अध्यापकों को योग के प्रति जागरूक करने हेतु निशुल्क योग शिविरों का आयोजन कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार दिनांक 10 फरवरी को जैप हाई स्कूल सिदगोड़ा और शनिवार दिनांक 11 फरवरी को हिंदुस्तान मित्र मंडल स्कूल में एक दिवसीय योग जागरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2023 से पहले जमशेदपुर को योगमय बनाने की तैयारी है, जिसके लिए पतंजलि का प्रत्येक कार्यकर्ता अथक परिश्रम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button