पतंजलि जिला योग समिति द्वारा सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर 2 जून से प्रारंभ होगी
जमशेदपुर। पतंजलि जिला योग समिति द्वारा 100 घंटे का सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर 2 जून 2024 से गांधी घाट मानगो में प्रारंभ होगी। पतंजलि सोशल मीडिया जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि पतंजलि जिला योग समिति द्वारा 100 घंटे का सह योग प्रशिक्षण की शुरुआत 2 जून से गांधी घाट मानगो में प्रारंभ होगी जो कि 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस तक चलेगी। यह प्रशिक्षण प्रतिदिन प्रातः 5:00 बजे से 8:00 बजे तक ऑफलाइन तथा संध्या 5:00 बजे से 7:00 बजे तक ऑनलाइन चलेगी। प्रशिक्षण पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के सुप्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों के सानिध्य में होगी। प्रशिक्षण शिविर में योग के साथ-साथ योग दर्शन, वैदिक शिक्षा, शरीर रचना क्रिया विज्ञान, मौसम के अनुसार आहार विहार, प्राकृतिक चिकित्सा, एक्यूप्रेशर, आयुर्वेद, घरेलू उपचार, जड़ी बूटियों तथा रसोई घर के मसाले से उपचार आदि सिखाया जाएगा। प्रशिक्षण के पश्चात पतंजलि योगपीठ हरिद्वार द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा जिससे योग के क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए रुपए 1099/- मात्र की सहयोग राशि देनी होगी। इसके लिए जिले के सक्रिय पतंजलि कार्यकर्ता अथवा पदाधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।