FeaturedJamshedpurJharkhandNational

पतंजलि आचार्यकुलम रांची में पांच दिवसीय आवासीय सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का समापन

पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न प्रखंडों से कुल 10 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया

जमशेदपुर। पतंजलि आचार्यकुलम, रांची में पांच दिवसीय आवासीय सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का समापन सफलता पूर्वक हो गया, जिसमें पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न प्रखंडों से कुल 10 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों ने पतंजलि योग पैकेज का विधिवत प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिसमें पतंजलि योगाभ्यासक्रम के अतिरिक्त आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा, एक्यूप्रेशर, एक्यूपंक्चर और पंचगव्य चिकित्सा की भी जानकारी दी गई।यह प्रशिक्षण भारत स्वाभिमान न्यास झारखंड के राज्य प्रभारी राम जीवन पांडेय एवं सह प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में किया गया जिसमे कार्यालय प्रभारी सतीश साहू, किसान सेवा समिति के राज्य प्रभारी करम कोइली और पतंजलि योग समिति झारखंड के राज्य प्रभारी रासबिहारी तिवारी ने सहयोग किया। पूर्वी सिंहभूम जिले से दीपक कुमार, उत्पल भकत, पवन कुमार भकत, राहुल खेमका, मनोज कुमार कामटी, राकेश कुमार, नवीन कुमार, मोहित कुमार, राहुल कुमार और हिमांशु कुमार रंजन ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। पतंजलि योग परिवार पूर्वी सिंहभूम इन प्रतिभागियों की सफलता की कामना करती है।

Related Articles

Back to top button