पटेल महा परिवार का रक्तदान शिविर व प्रतिभा सम्मान समारोह 31 को फोटो- पटेल परिवार
जमशेदपुर;राष्ट्रीय एकता दिवस पर 31 अक्टूबर 2021(रविवार) को सरदार पटेल जी के जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के तैयारी के संबंध सोमवार को एक बैठक शैलेंद्र कुमार सिन्हा के आवास पर बारीगोडा में रखा गया. बैठक में रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक लोगों को आमंत्रित किया जाए. जमशेदपुर ब्लड बैंक में रक्त की भारी कमी को देखते हुए सभी समाजों एवं युवा वर्गों से अपील किया गया है कि इस रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक लोग हिस्सा लेकर जमशेदपुर में रक्त की कमी को कम किया जा सके. इस रक्तदान शिविर में 200 + युनिट का लक्ष्य रखा गया है. सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के जयंती में अधिक से अधिक रक्तदान कर उनकी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें. वहीं प्रतिभावान बच्चे- बच्चीयों को प्रतिभा सम्मान समारोह में पुरस्कार कर सम्मानित किया जाएगा. बैठक में मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष धर्मवीर सिंह , कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिन्हा, महासचिव संजीव सिन्हा, डॉक्टर प्रतीश राही, विश्वनाथ प्रसाद, विश्राम प्रसाद, अशोक कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार, मुकेश कुमार सिंह, बैधनाथ कुमार, सत्येंद्र चौधरी, रमेश कुमार, राजकुमार राय, मुकेश करन, पवन कुमार सिंह,अमन कुमार, सुमित प्रसाद, ललन सिंह एवं पटेल महा परिवार के मुख्य गणमान्य लोग शामिल हुए.