पटमदा में डालसा द्वारा मेगा लीगल जागरुकता कार्यक्रम आयोजित , लाखों रुपए की परिसंपत्तियां का वितरण किया गया
जमशेदपुर । झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जमशेदपुर द्वारा सोमवार को पटमदा प्रखंड कार्यालय परिसर में मन का मिलन पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत मेगा लीगल जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डालसा जमशेदपुर के मिडिएटर कृष्णा जी प्रसाद एवम विशिष्ठ अतिथियों में पैनल लॉयर लक्ष्मी विरुआ, पटमदा प्रमुख बालिका सोरन , उप प्रमुख श्री देवी बीडीओ कुमार अरविंद बेदिया, सीडीपीओ नीतू कुमारी , अनिता राहिल टूडी, ग्रामप्रधान अध्यक्ष बृंदावन दास एवम सचिव मृतुंजय महतो तथा पीएलवी में नागेन्द्र कुमार, जोबा रानी बास्के, सुनीता कुमारी , शिव शंकर महतो, नंदा रजक आदि गणमान्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे । सभी अतिथियों को प्रखंड कार्यालय परिवार की ओर से फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री प्रसाद ने झालसा द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे मन का मिलन पखवाड़ा कार्यक्रम की रुप रेखा और उसके उद्वेश्य के बारे मे विस्तार से जानकारी दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गरीब, पीड़ित एवम जरूरतमंद लोगों को न्याय दिलाने और उन्हें विकास के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए ही यह जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है । उन्होने कहा कि कोर्ट में लंबित मामले का मध्यस्थता द्वारा आपसी सहमति से समझौता कर निष्पादन कर सकते हैं और समय व पैसा दोनों की बचत भी कर सकते हैं । वहीं पैनल लॉयर लक्ष्मी बिरुआ ने डालसा के कार्य प्रणाली के बारे में बताया और विशेषकर महिलाओं को कानून के प्रति जागरूक होने की अपील किया । वहीं प्रखंड प्रमुख , उप प्रमुख, बीडीओ आदि अन्य अतिथियो ने भी विधिक सहायता की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला और प्रखंड के अन्तर्गत चल रहे अन्य सरकारी योजनाओं से भी लोगों को अवगत कराया गया , ताकि पीड़ित व जरूरतमंद लोग अपने अधिकार से वंचित न रहे । कार्यक्रम के दौरान अतिथियों के हाथों दर्जनों महिला समूह के बीच लाखों रुपए की परिसंपत्तियां का वितरण भी किया गया । तत्पश्चात कार्यक्रम के अंत में विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रखंड कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर स्वच्छ वातावरण का सन्देश दिया गया । कार्यक्रम का संचालन अनिता राहिल टूडी ने किया, जबकि सभी का धन्यवाद ज्ञापन सीडीपीओ नीतू कुमारी द्वारा दी गई । जागरुकता कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, मुखिया , पंचायत समिति सदस्य, सेविका , सहिया, महिला समूह समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित होकर लाभान्वित हुए । इसके अलावा मोबाईल वैन द्वारा भी पटमदा के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के बीच जागरुकता अभियान चलाया गया और पंपलेट बाटकर मध्यस्थता के बारे में जानकारियां दी गई ।