FeaturedJamshedpurJharkhandNational
		
	
	
पटमदा प्रखण्ड संगठन प्रभारी मौलाना अंसार खान का 15 पंचायत का दौरा

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे जी के निर्देश अनुसार पटमदा प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी के प्रखण्ड संगठन प्रभारीगण मौलाना अंसार खान का पटमदा के 15 पंचायत दौरा किया गया। पंचायत लक्ष्मीपुर में पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मीकांत दास के साथ बैठक किया गया। मौलाना अंसार खान ने कहा सभी 15 पंचायत के अध्यक्ष अपनी अपनी कमेटी बनाकर सोमवार तक जमा कर दें। आज बैठक में अध्यक्ष लक्ष्मीकांत दास, शंकर गुरु, संत्री गोरी, पचनोंरही, बारि गुड़िया, सनातन सीदेव आदि मौजूद थे।
				
