BiharFeaturedJamshedpurJharkhand

पटना सिटी हुई राममय ढोल_ नगाड़े के साथ मछरहट्टा से निकाली गई भव्य शोभायात्रा: लक्ष्मी सिन्हा


पटना। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव लक्ष्मी सिन्हा ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्म उत्सव पर पटना सिटी के मच्छर स्थित काले हनुमान मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। 2 साल के बाद रविवार को पूरे पटना सिटी में महावीरी पटाखों से पटा रहा। जय श्री राम,,, जय हनुमान,,, जय बजरंगबली का नारा। हाथों में महावीर झंडा लिए श्रद्धालु पटना सिटी काले हनुमान मंदिर में से गौरी शंकर मंदिर गायघाट पहुंचे।

भव्य नजारा देखते ही बन रहा था। ढोल नगाड़े के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई पूजा समिति की ओर से भगवान राम के जीवन से जुड़ी अद्भुत झांकिया पर्व को यादगार बनाने के साथ लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा श्री राम नवमी शोभा यात्रा अभिनंदन काले हनुमान मंदिर समिति की ओर से 2 वर्षों के बाद भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें रालोजपा महिला सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष कल्पना शर्मा, प्रदेश सचिव करुणा शर्मा, प्रदेश संगठन सचिव लक्ष्मी सिन्हा, एवं हजारों की संख्या में महिला शामिल हुई।

Related Articles

Back to top button