FeaturedJamshedpur

पंचायत स्तर पर स्वरोजगार सृजन में लगा सरायकेला खरसावां जिला इंटक

जमशेदपुर। सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत बड़ाकांकड़ा पंचायत में जिला इंटक का एकदिवसीय स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री के.पी. तिवारी ने किया। इस कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रुप से श्रीमती अष्टमी राँय एवं जितेन महतो ने किया। इस मौके पर वार्ड मेम्बर श्रीमती रीना राँय ने श्री के.पी. तिवारी की को गुलदस्ता देकर स्वागत किया एवं पंचायत के लोगों के लिए उनके सोच की सराहना की एवं उनका आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में स्वास्थ्य सहिया एवं ग्रामीण महिलाओ ने हिस्सा लिया। इस मौके पर कोल्हान प्रभारी श्री राणा सिंह ने सभी महिलाओं की समस्याओं को सुना और समाधान बताया। उन्होंने सभी को एकजुट होकर संगठन के लिए कार्य करने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ने कहा कि अधिकारियों से बात कर समस्याओं का समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा। इस कार्यक्रम में श्री सुनील सिंह ने भी अपने विचार रखें और कहा कि इंटक परिवार सदा जरूरतमंदों की सहायता के लिए अग्रसर रहेगा। इस कार्यक्रम में जिला महासचिव श्री दिनेश उपाध्याय ने भी अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने हर तरह की प्रशिक्षण कार्यक्रम करने एवं लोगों को अपने अधिकार एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने का प्रयास करने की दिशा में बल दिया। उन्होंने कहा कि झारखंड प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश्वर पाण्डे सदा ही महिलाओं को आगे आने एवं समाज के लिए कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। आज का यह कार्यक्रम उसी दिशा में किया गया एक सार्थक पहल है। उन्होंने ने श्रीमती अष्टमी राँय एवं उनके टीम के द्वारा इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए किए गए कार्यो की सराहना की एवं कहा कि आगे भी ऐसे कार्यक्रम किए जाते रहने चाहिए। कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों से बातचीत करने के दौरान जिलाध्यक्ष श्री के. पी. तिवारी ने श्री दिनेश उपाध्याय एवं श्रीमती अष्टमी राँय के नेतृत्व में एक टीम गठित कर इस क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के लिए त्वरित कार्य करने का दिशानिर्देश भी दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पुर्णिमा महतो, सीता साँय, संध्या देवी, रेखा नन्दी, धनश्याम महतो, बिट्टू महतो आदि की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम के अंत में श्री सुशील सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

Related Articles

Back to top button