पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध लगातार चलाया जा रहा अभियान
एन.एच एवं स्टेट हाईवे के किनारे लाईन होटल एवं ढाबों में की जा रही छापेमारी, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन तत्पर
जमशेदपुर। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) विजया जाधव के निर्देशानुसार उत्पाद विभाग द्वारा जिले में लगातार अवैध शराब विक्रेताओं एवं एनएच तथा स्टेट हाईवे के किनारे स्थित लाईन होटल एवं ढाबों में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में घाटशिला थाना अंतर्गत धरमबहाल में छापामारी कर एक घर से 07 पेटी अवैध शराब बरामद किया गया तथा गालूडीह थाना अन्तर्गत भुरूडांगा में एक अवैध महुआ शराब चुलाई भट्टी को ध्वस्त कर अवैध उत्पाद प्रदर्श को जप्त किया गया। अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है। साथ ही NH-33 एवं स्टेट हाईवे स्थित होटल एवं ढाबों में रात्रिकालीन गश्ती दल द्वारा छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी के क्रम में धालभूमगढ़ थाना अंतर्गत महुलिशोल स्थित पूजा होटल से 01 पेटी अवैध विदेशी शराब एवम अवैध महुआ चुलाई शराब बरामद किया गया। होटल संचालक के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है।
जब्त प्रदर्श
अवैध विदेशी शराब- 71.64 लीटर
महुआ शराब- 70.00 लीटर
जावा महुआ- 3600.00 kg।