DevgharDumkaFeaturedJharkhand

बासुकिनाथ मे मिलावटी खोया से तैयार 200किलो पेड़ा जब्त । मिलावटी पेड़ा को किया गया नष्ट

दुमका /, बासुकीनाथ में मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानदारों पर प्रशासनिक कारवाई से हड़कंप मच गया है । जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में विभागीय टीम ने बासुकीनाथ शिव गंगा रोड़ में छापामार कर मिलावटी खोआ से तैयार 200किलोग्राम पेड़ा जब्त किया । इस दौरान दुकानदार और स्टाफ दुकान छोड़ भाग गये । जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार राम और‌उनकी टीम ने कारवाई के बाद 200किलोग्राम पेड़ा को नष्ट कर दिया । इस संबंध में जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार राम ने बताया कि उन्हें सुचना मिली थी कि नकली खोआ से बना पेड़ा बेचा जा रहा है । इसके बाद टीम ने छापेमारी की और आन द स्पाट पेड़ा की जांच की जिसमें नकली खोआ से बने 200किलोग्राम पेड़ा जब्त कर नष्ट कर दिया गया। उन्होंने कहा कि यह अभियान अभी पुरे सावन माह तक चलता रहेगा । उन्होंने कहा अबतक आठ दुकान में छापेमारी की गई है। छापेमारी में पांच पेड़ा बिक्रेता को पकड़ा गया है । अभी चेतावनी व जुर्माना ले कर छोड़ दिया गया है बाद में उनपर सुसंगत कानुनी कारवाई की जाएगी ।
अमित कुमार राम खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी दुमका ।

Related Articles

Back to top button