FeaturedJamshedpurJharkhand

सरायकेला प्राथमिक शिक्षक संघ की पहल रंग लाई, शिक्षकों की सेवा संपुष्टि हुई, चिकित्सा अवकाश सहित अन्य कार्यों का दस दिन के अंदर होगा निष्पादन

सरायकेला । अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की सरायकेला-खरसावां इकाई की पहल आखिरकार रंग लाई. अब जिले के शिक्षकों के भविष्य निधि अग्रिम, चिकित्सा अवकाश आदि कामों का अधिकतम 10 कार्य दिवसों में निष्पादन किया जाएगा. इसके साथ ही शिक्षकों की सेवा संपुष्टि जिला शिक्षा स्थापना समिति से हो गई है. इसे लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक ने संघ के प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा कि अगले तीन-चार दिनों में समेकित आदेश निर्गत तक दिया जाएगा. साथ ही, सेवानिवृत्त शिक्षकों की पावनाओं के भुगतान संवेदनशीलता के साथ करने की चेतावनी जिला शिक्षा अधीक्षक ने अधीनस्थ अधिकारियों को दी है. इस दौरान वित्तीय वर्ष के शेष अवधियों के वेतनादि के लिए आवंटन की मांग निदेशालय से की गई. इस पर आवंटन प्राप्त होते ही तत्काल उसे उप आवंटित करने की बात कही गई. वहीं, मध्यान्ह भोजन योजना के ऑडिट के नाम पर उगाही की बात संघ के प्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षा अधीक्षक के सामने रखा गया तथा स्पष्ट रूप से कहा गया अगर इस पर अविलंब रोक नहीं लगाई जाती है तो गोड्डा जिले की तरह यहां भी स्टिंग ऑपरेशन की जा सकती है. जिला शिक्षा अधीक्षक की ओर से इस पर संज्ञान ली गई. उन्होंने शीघ्र इस विषय पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों के साथ बैठक करने की बात कही है. उन्होंने कहा प्रत्येक प्रखंड में भ्रष्टाचार रहित ऑडिट प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के द्वारा सुनिश्चित की जाएगी. मध्यान्ह भोजन योजना में 21 दिनों के लिए पूरक पोषाहार की आवंटन भेज दी गई है तथा अतिरिक्त राशि की शीघ्र व्यवस्था की बात उन्होंने कही है. जिला शिक्षा अधीक्षक की ओर से विभाग के सभी कामों में संगठन को मदद के लिए आगे आने की आग्रह की गई है. संगठन उनके आग्रह को सहर्ष स्वीकार किया है. सौहार्द पूर्ण वातावरण में सकारात्मक वार्ता के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक के प्रति संघ ने आभार जताया है. संघ के प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक दत्ता, जिला अध्यक्ष मानिक प्रसाद सिंह, जिला महासचिव सुदामा मांझी, उपाध्यक्ष देवेंद्र साहू, संगठन सचिव बलराज हांसदा, संयुक्त सचिव सोमेन दास ,रंजित कुमार मुर्मू, रामचंद्र मुर्मू समेत अन्य पदाधिकारी एवं शिक्षक शामिल रहे.

Related Articles

Back to top button