नौजवान सभा द्वारा बारीडीह पेट्रोल पंप के सामने शब्बीललगाई गई
जमशेदपुर । सिख नौजवान सभा बारीडीहद्वारा शब्बीलगाई गई जमशेदपुर सिख नौजवान सभा बारीडीह की तरफ से बारीडीह पेट्रोल पंप के समीप गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस को मुख्य रखते हुए बारीडीह में ठंडे पानी और चना का प्रसाद राहगीरों के बीच सेवा की गई।जिस में बारीडीह सिख नौजवान सभा के प्रधान जगजीत सिंह जगीकी पूरी टीम ने सहयोग किया जिसमें सुखराज सिंह सनीसुखविंदर सिंह लादेन पाजी जगदीश सिंह मोनी ।गोल्डी सिंह मनिंदर सिंहमनजीत सिंह गिल विक्रम सिंहसनी सिंह का सहयोग रहा
इस विशेष मौके पर में हौसला बढ़ाने के लिए सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह जनरल सेक्रेटरी सरदार अमरजीत सिंह तीनप्लेट गुरद्वारा के प्रधान सुरजीत सिंह सुखदेव सिंह बिट्टू हरविंदर सिंह गुल्लू हरदीप सिंह दीपी सेंट्रल स्त्री सभा की चेयरमैन कमलजीत कौर जेएमएम की कमलजीत कौर आदि कई अन्य लोग उपस्थित थे