नौकरी में जाने वाले छात्रों को नियुक्ति पत्र देकर हौसला बढ़ाया भगवान एवं शैलेंद्र ने

 जमशेदपुर के धान चटानी गांव के गुरुकुल में बैच नंबर ६८  के फ्लैग ऑफ सेरेमनी  का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अथिति के रूप में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान  भगवान् सिंह चेयरमैंन  सरदार शैलेन्द्र सिंह का प्रिंसिपल एमके शर्मा एवं सतबीर सिंह द्वारा  गुलदस्ता प्रदान कर स्वागत किया एवं साथ में आये महासचिव अमरजीत सिंह,  गुरुचरण  सिंह, कोल्हान क्षेत्र  के गुरुद्वारों से आये बिशिस्ट अथिति गण, छात्रों के अभिभावक गण के प्रति आभार प्रकट किया। परेजा फाउंडेशन के एम आई एस एच ओ डी एबं कोल्हान क्षेत्र के  सिख समाज के जाने माने चेहरे  सतबीर सिंह द्वारा गुरुकुल के कार्यकलापों से अवगत कराया।  प्रिंसिपल एमके शर्मा ने अपने संबोधन में  सतबीर  सिंह की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि सतबीर सिंह के सौजन्य से परेजा फाउंडेशन  को यह अवसर प्राप्त हुआ। और कोल्हान क्षेत्र के सिख समाज के गणमान्य ब्यक्तियों को हमारे जमशेदपुर गुरुकुल में लॉकर स्वागत करने का मौका मिला है। 
समारोह के दौरान मुख्य अथितियों प्रधान भगवान सिंह एवं अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह द्वारा नौकरी में जाने वाले छात्रों को नियुक्ति पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया।  एवं अपने संबोधन में. दोनों ने  परेजा फाउंडेशन के कार्यों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में हर प्रकार का सहयोग प्रदान ने करने का आश्वासन दिया। साथ में उनके उज्जवल भविस्य की कामना की. इसके बाद अथितिजनो ने गुरुकुल का निरिक्षण किया, जिसमे गुरुकुल की ट्रेनिंग और गुरुकुल में ट्रेनिंग कर रहे छात्रों का अनुशासन और साथ में गुरुकुल के स्मार्ट वेल्डिंग  लैब को  देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। धन्यबाद ज्ञापन  सतबीर  सिंह  ने किया।
				
