FeaturedUttar pradesh
नैनी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने स्वच्छता अभियान चलाया
नेहा तिवारी
प्रयागराज। जमुनापार थाना नैनी कोतवाली निरीक्षक कुशल पाल सिंह ने अपने अगवाई मे आज के दिन स्वच्छता अभियान चलाया गया और साथ ही थाना नैनी नियुक्त महिला आरक्षियो हेड मोहर्रिर व्दारा सावधानीपूर्वक शस्त्रो को खोलने जोडने के साथ -साथ शस्त्रो की साफ सफाई करने का अभ्यास कराया गया।
इस मौके पर थाना नैनी प्रभारी से बातचीत मे बताया कि समय समय पर शस्त्रो की देख रेख और थाना परिसर मे साफ सफाई का होना ही बहुत जरुरी है ताकि जो फरियादी थाना परिसर मे आए उसे बैठने साफ सुथरे जगह मिले और हमारा प्रयास रहेगा कि समय समय पर नैनी थाना परिसर मे स्वच्छता अभियान चलाए जाते रहेगे।