FeaturedJamshedpur

नेहरू कॉलोनी में सफाई नहीं होने से नाला में गंदगी का अंबार

जमशेदपुर। नेहरू कॉलोनी बिकाश समिति द्वारा नेहरू कॉलोनी के समीप नला जो की गोलमुरी रिफ्यूजी कॉलोनी एवं सीतारामडेरा होते हुए स्लैग रोड में मिला या नाला कई दिनों से साफ नहीं होने के कारण जो बड़ा नाला है उसमें पानी की जगह कचरा जमा हुआ है जो कि गंदगी और बहुत बदबू का समना लोगो को हो रहा बस्ती वालो के कहने पर बिकाश ने वहां जाकर बसति वालो असवाशन दिया कि जल्द से जल्द जुस्को के हेल्थ डिपार्टमेंट से बात कर सभाई कराया जायेगा इसमें मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष कोला मुखी ,शकर दाश ,भरत कच्छप, बंटी रजक, शंकर भुईयां,मंगल तुरी,रोशन भुईयां, बिक्रम बिरवा,रीतिक भुईयां,किशन लकड़ा, अमित कुजूर, आदि उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button