FeaturedJamshedpurJharkhand
नेशनल हाईवे वसुंधरा स्टेट के पास अपराधियों ने गोली मार कर ट्रक या ड्राइवर की हत्या की
जमशेदपुर। एमजीएम थाना अंतर्गत वसुंधरा एस्टेट के समीप अज्ञात अपराधियों ने ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए है। चालक की पहचान सन्नी यादव के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से दो खोखा बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने चालक के शव को बरामद कर लिया है। वहीं घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है, पुलिस तफ्तीश में जुटी है। बता दें कि हाल के दिनों में शहर में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं। जहां आए दिन हत्या, लूट और गोली चालन की घटना आम हो चली है।