FeaturedJamshedpurJharkhand

नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स में जनेन सावैयां ने जीता कांस्य पदक

चाईबासा । झींकपानी प्रखंड के रघुनाथपुर गांव के उलीबासा टोले के रहनेवाले जनेन सावैयां ने 44वीं नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर झारखंड का नाम रोशन किया है। उन्होंने ये पदक चैंपियनशिप की ऊंची कूद स्पर्धा में जीता है। यह चैंपियनशिप महाराष्ट्र के पुणे में छत्रपति शिवाजी स्पोर्ट्स कांप्लैक्स बालेवादी स्टेडियम में मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित किया गया था। जनेन सावैयां ने यह उपलब्धि झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए थर्टी प्लस आयु वर्ग में भाग लेकर हासिल की है। जनेन सावैयां फिलहाल टाटा स्टील नोवामुंडी में फोयनिक्स इंजीनियरिंग कांट्रैक्टर इलेक्ट्रीकल सुपरवाईजर के पद पर कार्यरत है। इधर, सांसद प्रतिनिधि (खेलकूद तथा युवा कार्य) विश्वनाथ तामसोय ने इस उपलब्धि पर उनको बधाई दी है और एथलेटिक्स में ऐसे ही पदक जीतते रहने की शुभकामनाएं भी दी। वहीं जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के मास्टर कोच विजय बाड़ा ने भी बधाई दी है और कहा है कि उन्होंने पदक जीतकर झारखंड का मान बढ़ाया है। नेशनल स्तर पर पदक जीतना गर्व की बात है। ज्ञात हो कि रघुनाथपुर वही गांव है जहां ओलंपियन तीरंदाज माझी सावैयां जैसे धाकड़ धनुर्धर पैदा हुए और 2004 में अभावों के बीच एथेंस ओलंपिक में भाग लिया था।

Related Articles

Back to top button