FeaturedJamshedpurJharkhand

नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा बांटा गया कंबल

जमशेदपुर । नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के अवसर पर अल कबीर पॉलीटेक्निक कालेज के उमर मस्जिद के बगल, डाम दुबी,मिलतनगर,इस्लाम नगर,कबीर नगर में रह रहे जरूरतमंद लोगों के बीच ठंड से बचाव के लिए कम्बल का वितरण मुख्य अतिथि के रूप में कपाली के थाना प्रभारी श्रीमान सोनू कुमार एवं विशिष्ठ अतिथि सितगोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी खान, कपाली नगर परिषद के सिटी मैनेजर श्रीमान शकील मेहदी एवं इस्लाम नगर मस्जिद के इमाम फरीद सिवनी के हाथों लगभग 105 लोगों में किया गया।मुख्य अतिथि सोनू कुमार जी ने ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए ट्रस्ट के लोगों से अनुरोध किया के ऐसे हे कपाली थाना क्षेत्र में ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की तरफ से सड़क सुरक्षा एवं नशा मुक्ति पर एक जागरूकता अभियान का कार्यक्रम किया जाए जिससे सभी युवा पीढ़ी को सही मार्गदर्शन दिया जा सके और ऐसे कामों से उन्हें बचाया जाए।इस अवसर पर मुख्य रूप से कपाली एवं आजादनगर थाना क्षेत्र के समाजसेवी एवं बुद्धजीवियों में से ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर,मतीनुल हक अंसारी, मानगो नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर मुख्तार आलम खान,मोहम्मद कैस,रिटायर्ड हेड मास्टर रिजवान अहमद औरंगाबादी,समीउल्लाह मुफ्ताही,हाजी जमील असगर,हाजी राजी नौशाद,मास्टर खुर्शीद अहमद खान,ताहिर हुसैन,जुबैर आलम,मास्टर सिराजुल हक,सैयद इकबाल,कॉन्ट्रैक्टर मासूम खान,हाजी अयूब अली,मोइनुद्दीन अंसारी, मोहम्मद फिरोज आलम, मास्टर सिद्दिक अली खास तौर से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button