गिरिडीह;जेएमएम नेताओं के वार्ता के बाद गिरिडीह की बिजली आपूर्ति और खराब हुआ है। जबकि वार्ता हुए करीब एक माह का वक्त बीत चुका है। लेकिन हालत बेहतर होने के बजाय और खराब होता गया। लिहाजा, पिछले 24 घंटे में आक्रोशित लोगों ने दो बार शहर के व्यस्त रोड काली बाड़ी को जाम किया। गुरुवार के बाद दूसरे दिन शुक्रवार सुबह भी स्थानीय लोगों ने रोड जाम किया। और हेमंत सरकार के साथ सदर विधायक सुद्विया कुमार सोनू के खिलाफ नारेबाजी किया। सुबह हुए जाम के कारण ही दोनो और गाड़ियों की लंबी लाइन भी लग गया। इस दौरान लोग सरकार और सदर विधायक के साथ बिजली बोर्ड के खिलाफ भी जमकर नारे लगाए। जानकारी मिलने के बाद प्रशिक्षु आईएएस उत्कर्ष कुमार और नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी भी आक्रोशित लोगों से वार्ता के लिए पहुंचे। और लोगो को समझाने का प्रयास किया। लेकिन स्थानीय लोगों का कहना था की पिछले सप्ताह दिनों से शहर के इस इलाके में बिजली की हालात सबसे अधिक खराब हुआ है। लेकिन कोई सुध लेने वाला तक नहीं, जबकि सोशल मीडिया में बिजली की खराब हालात को लेकर कई पोस्ट डाले जा रहे है। इसके बाद भी कोई सुन नही रहा। जब प्रशिक्षु आईएएस उत्कर्ष कुमार ने रोड जाम कर रहे लोगो को समझाया की वो बिजली विभाग से बात कर परेशानी का हल निकलांगे, तो लोगो ने रोड जाम को हटाया।
Related Articles
जनता का विश्वास बीजेपी का संकल्प
November 20, 2024
मौलाना अंसार खान ने बीती रात कांग्रेस के टेंट हॉउस में बिताया
November 20, 2024
बिरेंद्र राम के जेल से रिहा होने की खबर से आहत हैं अवधेश कुमार
November 20, 2024
शहर के आम और ख़ास सभी शामिल हुए माता सुरजीत कौर की अंतिम अरदास में
November 19, 2024