ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

नीलड़ीह ग्वाला बस्ती बड़ा हनुमान मंदिर में मालिकाना को लेकर हुई बैठक


जमशेदपुर। नीलडीह ग्वालाबस्ती के बडा हनुमान मन्दिर के परिसर मे बस्तीवासियो की ब्यापक बैठक सम्पन हुयी l विधान सभा चुनाव में अपने घर के मालिकाना हक का सन्घर्ष तेज करने का निर्णय लिया गया।बस्तीवासियो ने कहा कि सरकार, प्रशासन एवम् टिस्को कम्पनी के सहयोग से जमशेदपुर के किसी न किसी हिस्से मे उन घरो को अवैध कहकर तोडा जा रहा है l जो दशको से अपने घर मे रह रहे हैँ ल अभी हाल मे भूइयाडीह के १५० घरो को बस्ती छोडने का आदेश दिया गया ल यह इसलिये हो रहा है कि उनको अपने घर का मालिकाना हक आज तक नही दिया गया l नेता गण स्थायी समाधान करने के बदले सन्कट को सिर्फ टाल रहे हैँ l बैठक की अध्यक्षता सिया शरण शर्मा ने किया ल बैठक का संचालन अशोक शर्मा ने कियाl अंत में धन्यवाद ग्यापन धनेश्वर कुमार ने किया l बैठक में मुख्य तौर से सन्गीता शर्मा, विनय शर्मा, सतीश कुमार, उमेश यादव, मनीष कुमार, चम्पा देवी, हरजीत साहनी, जेजे कुमार, बबलू शर्मा, मुन्ना मास्टर, रणजीत कुमार सिंह, शौरभ कुमार पाण्डेय, मनोज पटेल, सुरज कुमार ,गुड्डु कुमार झा, धनेश्वर लाल, मनीष मिश्रा, मनोज पटेल, जोगिंदर ठाकुर,आदि सैकड़ो की संख्या में बस्ती वासियो ने हिस्सा लिया लिया l

Related Articles

Back to top button